कस्तूरबा कन्या शाला में खो-खो खिलाड़ियों को दिये गए गणवेश
कस्तूरबा कन्या शाला में खो-खो खिलाड़ियों को दिये गए गणवेश
नैनपुर- नैनपुर खेल परिषद के सदस्य समाजसेवी भाई नितिन ठाकुर पार्षद वार्ड नंबर 5 मोहित झरिया पार्षद वार्ड नंबर 13 एवं खेल शिक्षक डाही ओज सिंह ठाकुर के द्वारा कस्तूरबा कन्या माध्यमिक शाला नैनपुर की खो-खो के खिलाड़ियों को खेलकूद गढ़वेश प्रदान किया गया इस दौरान संस्था के प्रधान पाठक विनोद कुमार चौरसिया भी उपस्थित थे साथ ही खिलाड़ियों को उनके द्वारा खेल के मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई
कोई टिप्पणी नहीं