A description of my image rashtriya news कॉफी सेंटर में जोरदार धमाके के साथ फटी कॉफी मशीन, 10 लोग घायल देखे वीडियो - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कॉफी सेंटर में जोरदार धमाके के साथ फटी कॉफी मशीन, 10 लोग घायल देखे वीडियो

 


कॉफी सेंटर में जोरदार धमाके के साथ फटी कॉफी मशीन, 10 लोग घायल देखे वीडियो


सिवनी- नगर के ज़्यारत नाका क्षेत्र में टीलोजी चाय–कॉफी की दुकान में दोपहर बाद अचानक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस धमाके में लगभग 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

  • प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका बहुत ही जोरदार था पर यह धमाका बम या बारूद का नहीं बल्कि कॉफ़ी की मशीन के फटने से हुआ था। हादसे के दौरान दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी धमाका इतना जोरदार का था कि दुकान की कांच के टुकड़े सड़क के दूसरी ओर तक जा गिरे। वहीं आजू बाजू की बिल्डिंगें भी हिल गई। चाय की दुकान में हुए धमाके के कारण घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाका कॉफ़ी की मशीन में तकनीकी उपकरण के खराबी के कारण हुई है यह घटना तकनीकी उपकरणों के रखरखाव की अनदेखी के खतरों को जाकर करती है प्रशासन को भी चाहिए कि ऐसी दुकानों जांच कर सुरक्षा मानकों के पालन और उपयोग में किया जा रहे उपकरण की नियमित जांच कराई जाए पर जोर दिया जाना चाहिए

      इन दिनों शहर के चौक चौराहों में तरह तरह की चाय काफी की दुकानें लगातार खुलती जा रही हैं जिसका शायद ही रिकॉर्ड संबंधित विभाग के पास होता है। ग्राहकों को तरह तरह के लुभावने टेस्ट का चस्का लगाने के उद्देश्य से चुस्की भरी चाय व काफी प्याली का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस धमाके ने यह सिद्ध कर दिया है कि शहर में चल रही इस तरह की अनेकों चाय कॉफी की दुकानें हैं जिनकी सुरक्षा मानक उपकरण की जांच होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबारा घटित ना हो, नगर की जनता व स्थानीय निवासियों ने इस तरह की घटना की घोर निंदा की है और प्रशासन पर भी सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठाए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.