सुप्रसिद्ध दलदली मेला का आज से होगा शुभारंभ
- सुप्रसिद्ध दलदली मेला का आज से होगा शुभारंभ
- पांच दिनों तक मेले की रहेगी धूम, दर्शन करने उमड़ता है जन सैलाब
- निसंतानों को भी मिलती है संतान
नैनपुर - विकासखंड से लगे ग्राम पंचायत ज्यौनारा के ग्राम सालीवाड़ा में लगने वाला सुप्रसिद्ध दलदली मेला जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु माता को पूजने पहुंचते हैं। यहां एक प्राचीन छोटा सा दलदल वाला स्थान है। आस्था और विश्वास का यह स्थल माता दलदली के नाम से जाना जाता है, जहां 12 महीने उक्त स्थल के एक छोटे से भाग में पानी भरा रहता है। वहां एक माताजी का मंदिर है, जहां निसंतान लोगों की मान्यता पूरी होती है।
इस स्थान की जमीन में चलने से स्पंज जैसा महसूस होता है इसलिए इसका नाम दलदली पड़ा। 5 दिन तक चलने वाला यह मेला लोगों की आस्था और विश्वास का बड़ा केन्द्र है। यह मेला पूष माह की पूर्णिमा से शुरू होता है और 5 दिन तक चलता है। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से अपनी मन्नत को लेकर इस स्थान पर आते हैं। बताया जाता है दलदली मां संतान दायिनी माता है, खासकर जिनकी संतान नहीं होती उन लोगों की माता मुराद पूरी करती हैं। मन्नत पूरी होने के बाद हर श्रद्धालु यहां आते हैं और पूजन पाठ बच्चों का मुंडन करते हैं। मेले में मनोरंजन के लिए बड़े-बड़े झूला, जादू, मौत का कुआं, बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक खिलौने एवं खाने-पीने की दुकानें भी सजती हैं। जहाँ बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी आनंद से लुफ्त उठाते नजर आते हैं
कोई टिप्पणी नहीं