दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर दोनों व्यक्ति की हालत गंभीर किया गया मंडला रिफर
दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर दोनों व्यक्ति की हालत गंभीर किया गया मंडला रिफर
गंभीर हालत देखकर दोनों को किया गया मंडला रिफर
नैनपुर- थाना क्षेत्र नैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हरगांव और डोभी ग्राम के बीच दो बाइक आपस में टकरा गई,जिस में व्यक्ति मेहतर यादव पिता मनसा राम यादव एक गाड़ी में था और दूसरी गाड़ी में हम्मीलाल बट्टी था एवं एक अन्य साथी जिस की जानकारी अभी नहीं मिल पाई आपस में दोनों गाड़ी बुरी तरह टकरा गई
जिस से मेहतर यादव और हम्मी लाल बट्टी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल सिविल अस्पताल नैनपुर लाया गया जहां दोनो की नाजुक हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल मंडला भेजा गया है जिला हॉस्पिटल मंडला में ईलाज जारी है
कोई टिप्पणी नहीं