पिट लाइन न होने का दंश भोगते रेल यात्री
पिट लाइन न होने का दंश भोगते रेल यात्री
रेल यात्रियों को हो रही आए दिन स्टेशन में परेशानी
नैनपुर- नागपुर डिवीजन के परिचालन विभाग की मनमानी के चलते आए दिन रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में गाड़ी संख्या 08272 जो कि अपने प्रतिदिन के निर्धारित समय 6:00 बजे नैनपुर से छिंदवाड़ा के लिए छूटती है लेकिन शाम नहीं छूटी तो रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। 3:00 बजे से अपनी सीट पर सुरक्षित बैठे रेलयात्रियों में अफरातफरी मच गई । जैसे ही स्टेशन मास्टर ने उद्घोषणा करी की यह गाड़ी छिंदवाड़ा नहीं जाएगी दूसरी गाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही है रेलयात्री अपना सामान लेकर पटरी पर दौड़ने लगे।
रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह समस्या आए दिन कंट्रोलर नागपुर और स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही के नतीजे कारण आ रही है ब्रेक पावर सर्टिफिकेट वायुदाब प्रमाण पत्र लेने रैक जाता है गोंदिया और वहां फिर गाड़ी तैयार होकर यात्रा के लिए आगे बढ़ती है एक रैक 96 घंटे काम करता है तीन दिन में एक रैक गोंदिया बीपीसी सर्टिफिकेट लेने जाता है नैनपुर में कैरिज एंड वैगन का पर्याप्त स्टाफ मौजूद है यदि गोदी लाइन (पिट लाइन) नैनपुर में बन जाती है तो यह रखरखाव का काम यही संभव है नागपुर डिवीजन के आला अधिकारियों की लालफीता शाही के चलते रेल यात्रियों को हो रही परेशानी से ने कोई लेना देना नहीं है 6:30 पर नया रैक गोंदिया से नैनपुर आया और 6:52 पर नैनपुर से छिंदवाड़ा के लिए गाड़ी संख्या 08272 रवाना हुई
महिला बुजुर्ग बच्चों को ही परेशानी
छिंदवाड़ा से आने के बाद या ट्रेन मंडला से आकर खड़ी रही है जिस पर यात्री अपनी सीट सुरक्षित कर कर बैठे रहे जब लोगों को पता चला कि यह गाड़ी छिंदवाड़ा नहीं जाएगी तो बेचारे अपना सामान लेकर अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचे सबसे अधिक परेशानी महिला बुजुर्गों बच्चों को हुई जो पूरे रैंप को पार कर दो नंबर से एक नंबर प्लेटफार्म पर आए।
इनका कहना है
मैं परिवार सहित छिंदवाड़ा जा रहा था अचानक पता चला कि दूसरी ट्रेन जायेगी समान सहित पहले हम सभी दो नंबर पर गये और अपनी अपनी सीट पर बैठ गए फिर पता चला कि यह ट्रेन नहीं जायेगी।अब फिर सामान लेकर एक नंबर पर आ रहें हैं
कृष्ण कुमार झारिया रेल यात्री
कोई टिप्पणी नहीं