ग्राम पंचायत हीरापुर मैं संपन्न हुई शांति समिति बैठक
ग्राम पंचायत हीरापुर मैं संपन्न हुई शांति समिति बैठक
नैनपुर - जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत हीरापुर के पोषक ग्राम झिलवानी में ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत एवम जनपद पंचायत के सभी प्रतिनिधि सम्मलित हुए जिसमे पंचायत द्वारा पैसा एक्ट का महत्व समझाया गया महत्वपूर्ण विषयों मैं अवगत कराया एवम ग्राम विकास के कार्यों ग्राम को सड़कों एवम नालियों मैं विशेस रूप से ध्यान केंद्रित किया गया एवम आगामी समय मैं ग्राम मैं नल जल योजना के तहत कार्य किए जायेंगे पंचायत मैं नव संचालन समिति का गठन किया गया.कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से राम बाबू मिश्रा,नरेन्द्र मिश्रा,शिवकुमार वरकडे ,रतन लाल इनवाती,हेमसिंह इनवाती,प्रदीप मिश्रा, मोबिलाइजर ग्यारसी इनवाती एवं ग्राम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं