शराबी युवक ने महिला के गले में किया चाकू से वार लुटा मंगलसूत्र
शराबी युवक ने महिला के गले में किया चाकू से वार लुटा मंगलसूत्र देखे वीडियो
नैनपुर के वार्ड क्रमांक 8 तालाबटोला की घटना
वार्ड वासियों ने युवक को पकडकर किया पुलिस के हवाले
नैनपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब टोला निवासी एक युवक के द्वारा महिला के गले में डले मंगलसूत्र को लूटने के उद्देश्य महिला के ऊपर चाकू से वार कर दिया चाकू महिला के गले में लगा जिससे महिला लहूलुहान हो गई तत्काल घायल महिला को सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती करवाया गया
घटना - नैनपुर वार्ड नं 8 तालाबटोला निवासी सुशीला पति नोहर लाल शिव उम्र 70 साल फिर चाकू बाजी की घटना का शिकार हो गई घटना वार्ड के तालाब के पास की बताई जा रही है वृद्ध महिला को गले में गंभीर चोट आई है जिसे ऑटो वाहन से महिला को सिविल अस्पताल नैनपुर लाया गया है घायल महिला के देवर ने आरोपी का नाम अरविंद यादव बताया जो की नशे का आदी है और मोहल्ले में ही रहता है वही आरोपी के जेब से मंगल सूत्र मोहल्ले के लोगों ने निकाला और उसको पुलिस के हवाले किया गया दो दिन में दो चाकू बाजी अपने आप में बड़ा सवाल खड़े कर रही हैं लूट के उद्देश्य से ये घटना घटी है और अंजाम दिया गया बरहाल सिविल अस्पताल नैनपुर में महिला का ईलाज जारी है पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है खबर अभी शेष.....
कोई टिप्पणी नहीं