मक्के की छोही से भरे ट्रक में लगी आग ट्रक हुआ खाक
मक्के की छोही से भरे ट्रक में लगी आग ट्रक हुआ खाक देखे वीडियो
पिंडरई मंडला सड़क मार्ग की घटना
नैनपुर - जानकारी के अनुसार नैनपुर पिंडरई मंडला रोड पर चिचौली चौराहे पर (चक्रवर्ती लोगों के खेत के पास)रात लगभग 1 बजे मक्के की छोही से भरा ट्रक जल कर राख हो गया, आग लगने का कारण डीजल का रिसाव बताया जा रहा हे ट्रक पर मक्के की छोही लोड थी,जो गुड़ की भट्टीयों में जा रही थी जानकारी मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची जब तक ट्रक आधा से ज्यादा जल चुका था बड़ी मस्तकत के बाद फायरब्रिगेड के कर्मचारी फायरमैन निलेश राव लोमेश ठाकुर, एवं फायर पायलट अशोक यादव के द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू किया गया लेकिन ट्रक तब तक पूर्णता जल चुका था
कोई टिप्पणी नहीं