माधव नायक बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के खरगोन जिला उपाध्यक्ष
माधव नायक बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के खरगोन जिला उपाध्यक्ष
झिरनिया
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद द्विवेदी राष्ट्रीय महामंत्री नवीन चंद शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष (संत प्रकोष्ठ)परम पुज्य संत श्री विष्णुजी बापू,प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री प्रीतम सिंह चौहान के अनुशंसा पर माधव नायक को खरगोन जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री के द्वारा की गई है बधाई करताओ मैं सर्वश्री संभाग अध्यक्ष संत प्रकाश जी महाराज जिला प्रभारी, छत्तरसिंह,जिला अध्यक्ष भारत सिंह पटेल,जिला महामंत्रीडॉ आलोक पाल , जिला मंत्री सीताराम वास्कले, जिला कार्यकारिणी सदस्य टी ,के ,बानवे जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल अवस्थी, किसान मोर्चा संभाग शोभाराम डॉवर, आशीष मिश्रा, नारायण डावर, शंकरसिँह राठौड़ तहसील अध्यक्ष,हेमंत जी सोनी तहसील उपाध्यक्ष, जितेन नायक तहसील,उपाध्यक्ष अमन नामदेव तहसील उपाध्यक्ष,विजय जी चौहान महामंत्री, आदि कार्यकर्ताओं ने माधव नायक को बधाई एवं हुए शुभकामनाएं दी साथ ही माधव नायक ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुंवे आभार माना
कोई टिप्पणी नहीं