दिवाली के अवसर पर "खुशी के पल"ने जरूरतमंद परिवार को दिया किराना सामग्री एवं कपड़े.....
बुरहानपुर,दिवाली के अवसर पर "खुशी के पल"ने जरूरतमंद परिवार को दिया किराना सामग्री एवं कपड़े.....।
दीपावली के शुभ अवसर को देखते हुए "खुशी के पल"संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवार को किराना सामग्री और कपड़े दिए ताकि वह भी दीपावली उत्सव अच्छे से मना सके संस्था संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था द्वारा उनकी तकलीफ को देखते हुए परिवार को दाल,चावल,
शक्कर, तेल, चाय,बिस्कुट नमक ,गेहूं आदि एवं कपड़े देकर कुछ हद तक सहयोग करने की कोशिश की है ।
ताकि वह भी आगामी त्यौहार अच्छे से परिवार मना सके क्योंकि परिवार में तीनों बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है ।
संस्था ने ईश्वर से उन्हें जलद स्वस्थ होने की भी कामना की इस अवसर पर संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा, पूजा लखोटिया, स्नेहा जोशी ,मीनाक्षी शर्मा,वर्षा बत्रा,उषा महेश्वरी ,रेखा तिवारी अर्चना तिवारी, नीतू टॉक, नीलम पंजवानी आदि उपस्थित थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं