A description of my image rashtriya news भोपाल में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की प्रांतीय बैठक संपन्न, वरिष्ठता और पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भोपाल में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की प्रांतीय बैठक संपन्न, वरिष्ठता और पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा

भोपाल में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की प्रांतीय बैठक संपन्न, वरिष्ठता और पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा


भोपाल में आज नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्यभर से शिक्षक संवर्ग के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।

 बैठक में मुख्य मुद्दा शिक्षकों की वरिष्ठता को लेकर रहा, जिसमें यह मांग की गई कि प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए। ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, प्रांतीय संयोजक, अपने जिले की पूरी टीम के साथ इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि राज्य के 3 लाख 25 हजार शिक्षक और कर्मचारी वरिष्ठता संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिसमें 1998, 1999, और 2005 तक नियुक्ति वाले कई शिक्षकों की वरिष्ठता को समाप्त कर 2018 से गिना जा रहा है। इस वजह से शिक्षकों की वरिष्ठता शून्य कर दी गई है, जो उनके लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।
बैठक में यह तय किया गया कि जब तक प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाल नहीं होती और पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होती, तब तक ब्लॉक, जिला, संभाग और प्रांतीय स्तर पर आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन की अगुवाई प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद , राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य श्री तिवारी, प्रांतीय सचिव रमेश पाटिल और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की।


1. ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, प्रांतीय संयोजक: "हमारी मांगें बहुत स्पष्ट हैं। हमारी वरिष्ठता का सम्मान किया जाए और पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया जाए।"


2. अनिल बाविस्कर, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष: "वरिष्ठता और पेंशन बहाली के बिना हम शांत नहीं बैठेंगे। हमारे शिक्षक साथी इस लड़ाई में पूरे जोर से जुड़े हैं।"



भोपाल में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के शिक्षक संवर्ग ने एकजुट होकर अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया। उनका संकल्प है कि जब तक प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाल नहीं होती और पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.