A description of my image rashtriya news नहर में डूबने से हुई व्यक्ति की मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नहर में डूबने से हुई व्यक्ति की मौत

 



नहर में डूबने से हुई व्यक्ति की मौत देखे वीडियो 

पिंडरई स्टेशन सडक मार्ग के चेंबर मे दिखा था शव 

ग्राम पिंडरई का रहने वाला था व्यक्ति 



नैनपुर - पिंडरई - प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर पिंडरई चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति  का शव स्टेशन सड़क मार्ग के चैंबर में दिखा पहले तो मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही थी पूछताछ के बाद व्यक्ति की पहचान निवासी पिंडरई पप्पू पिता वीरन रजक 45 वर्ष के रूप में हुई जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी राजकुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को सामने से चेंबर से निकलवाया गया शाम को बाहर निकालने के बाद सिविल अस्पताल नैनपुर पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया वही कल ही एक अबोध बालक जिस को फिट आया करता था वह भी ग्राम सूभेवाडा में डूब गया था जिस से उसकी मौत हो गई थी मामले में पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.