A description of my image rashtriya news मादक पदार्थ गांजा बिक्री पर बिछिया पुलिस की कार्यवाही - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मादक पदार्थ गांजा बिक्री पर बिछिया पुलिस की कार्यवाही

 



मादक पदार्थ गांजा बिक्री पर बिछिया पुलिस की कार्यवाही

1.874 किलो.ग्राम मिलने पर मौके पर जप्त किया 


मंडला- वैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री व कब्जे में रखने वाले व्यक्तियों पर सक्त कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए थे इसी तारतम में अनु.अधिकारी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे द्वारा दिनांक 18-10-24 को मुखबिर की सूचना पर , मुखबिर के बताए हुए स्थान उप निरीक्षक प्रवीण मालवी ,आरक्षक अरविंद बर्मन ,हेमंत शिव ,म.आर सुलोचना ,सरोती को मौके पर कार्यवाही हेतु रवाना किया टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए हुलिया की महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम मनोरमा झारिया पति शिवप्रसाद झारिया जंतीपुर बिछिया की रहने वाली बताई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 



1.874 किलो.ग्राम मिलने पर मौके पर जप्त किया गया , महिला को विधिवत गिरफ्तार किया गया बिछिया थाना मे अपराध क्रमांक 392/ 24 धारा 8 /20 एनडीपीएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया , गिरफ्तार महिला को माननीय  न्यायालय मंडला के समक्ष दिनांक 19.10.24 को पेश किया गया है मामले में विवेचना करते हुए मादक पदार्थ प्राप्त करने  के स्रोतों के संबंध एवंम मामले की विवेचना जारी है ! 

कार्यवाही में ये रहे मौजूद 

कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे , उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय आरक्षक अरविंद बर्मन,  हेमंत शिव , म.आर. सुलोचना, सरोती का विशेष योगदान रहा ! प्र. आर.गणेश मरावी, आरक्षक संजय कटरे , रजनीकांत चालक आरक्षक धनेश मरावी का सहयोग रहा



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.