A description of my image rashtriya news नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत संगम घाट में साफ सफाई और किया गया श्रमदान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत संगम घाट में साफ सफाई और किया गया श्रमदान

 



  • नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत संगम घाट में साफ सफाई और किया गया श्रमदान 

  • कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों और अधिकारियों ने लोगों से की स्वच्छता को अपनाने की अपील



 मंडला - कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के तटों को साफ सुथरा रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत शनिवार को सुबह संगम घाट में साफ सफाई कर श्रमदान किया। जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ किए गए इस अभियान में जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग का अमला, एसडीईआरएफ की टीम, समाजसेवी, व्यापारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि और नागरिकगण शामिल हुए। 



उन्होंने संगम घाट से कूड़ा करकट उठाए और श्रमदान करते हुए घाट की साफ सफाई की। इस अवसर पर लोगों को समझाईश दी गई कि कोई भी नागरिक या श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामग्री या पूजन सामाग्री को प्रवाहित न करें। नर्मदा नदी में कूड़ा करकट न डालें। नर्मदा नदी में गंदे कपड़े न धोएं और अनुपयोगी सामाग्री न डालें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि नर्मदा नदी के तटों को हमेशा साफ व सुथरा रखें। नर्मदा नदी में आने वाले लोगों को बताएं कि कचरा इधर उधर न फेकें। कचरा को हमेशा डस्टबिन या कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। इस अवसर पर संगम घाट से मलबा निकाला गया और झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि नगरपालिका का अमला नियमित रूप से घाटों की साफ सफाई करें। जिससे नर्मदा नदी के घाट साफ सुथरे रहें। उन्होंने साफ सफाई करने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।



 कलेक्टर  सोमेश मिश्रा ने शनिवार को नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों और नागरिकों के साथ मिलकर नर्मदा नदी के संगम घाट में साफ सफाई की। उन्होने कचरा एकत्रित कर कचरे को अन्यत्र ले जाकर नष्ट करने को कहा। इस अवसर पर नर्मदा नदी के तट पर स्थित मलबे को ट्रैक्टर में भरकर ले जाया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार व संकर्म शैलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  रजत सकलेचा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  गजानंद नफाड़े, एसडीईआरएफ की टीम, विद्यार्थी, पुलिस विभाग का अमला, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने नमामि नर्मदे सेवा अभियान में शामिल होकर की साफ सफाई की।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.