युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग क्यों देखे विडियो
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग देखे विडियो
मंडला - बिछिया पूर्व विधायक नारायण सिंह पट्टा के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास साहू ने मंडला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 15 सितंबर 2024 की रात बिछिया विधानसभा के ग्राम चारटोला टोल प्लाजा पर हुई अवैध वसूली और मारपीट की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। शांति पूर्ण क्षेत्र में गुंडागर्दी और क्षेत्र की सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने वाली इस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।ज्ञापन सौंपने के दौरान विकास साहू के साथ हीरा उद्दे, रितेश झरिया, टोनी मिश्रा, निखिल राजपूत, दीपक भलावी, रोहित यादव, विनोद यादव, मिल्कियत दास, डेविड कुशराम, सुदर्शन धुर्वे, अनुराग यादव, गणेश यादव और विकास झरिया सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं