प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक हुई सम्पन्न देखे वीडियो
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक हुई सम्पन्न देखे वीडियो
नैनपुर - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें महिला प्रकोष्ठ की पेंशनर इकाई का गठन किया गया।सर्व सम्मति से अध्यक्ष उर्मिला चौरसिया,, उपाध्यक्ष पुष्पा चक्रवर्ती,सचिव मुक्ति वर्धन,उप सचिव नर्मदा तिवारी,कोषाध्यक्ष शकुसुम कोरी, सहायक शाहजहां श्रीवात्री, संरक्षक सरला सोनी, सक्रिय सदस्यों में श्रीमती आज्ञा कौर,सुमित्रा डहरिया,माया हरदाहा साथ ही नवागत पेंशनरों श्यामा बर्मन शोभा नायडू, गणेश प्रसाद पंद्रे उप निरीक्षक का अंग वस्त्र श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष, आधार सिंह संभागीयउपाध्यक्ष ,राजपूत,संरक्षक पी कार्तिकेय,अध्यक्ष रामगोपाल पटले के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके साथ ही आगामी माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने,वार्षिक उत्सव मनाने, 30 जून को सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि संबंधी चर्चा की गई। अंत में पांच दिवसीय दीपावली पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अनूप अग्रवाल, ई एन भारती, जे एस ठाकुर,सुरेश ठाकुर,गोविंद सिंह ठाकुर, आर पी तिवारी,जितेन्द्र प्रसाद साहू उपाध्यक्ष,सचिव श्री अमरसिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष श्री एस बी यादव, बी आर शिव,आनंद ठाकुर, के अल, मरकाम,छोटेलाल झरिया,परमानंद नंदा, पी आर सोनी,प्रहलाद श्रीवास, ए एल कोलिहिया, ए एल खामियां, रेवा सोनी,एन आर बिसेन,सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव, एस एस दीक्षित, यू एस सेठिया, ए आर झरिया, एन के दुबे एवं अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं