बुरहानपुर में ठंड के मौसम के लिए तिब्बती बाजार का शुभारंभ, लोगों को मिलेगा ऊनी कपड़ों का व्यापक विकल्प
बुरहानपुर में ठंड के मौसम के लिए तिब्बती बाजार का शुभारंभ, लोगों को मिलेगा ऊनी कपड़ों का व्यापक विकल्प
बुरहानपुर: ठंड के आगमन के साथ ही बुरहानपुर में तिब्बती व्यापारियों का वार्षिक आगमन हो गया है।
ये व्यापारी हर साल की तरह इस बार भी शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए स्वेटर, जैकेट, कोट, शॉल, और बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ऊनी कपड़े लेकर आए हैं।
बुरहानपुर के बस स्टैंड पर इनकी दुकानें लगाई गई हैं, जहां से संपूर्ण जिले और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी गर्म कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं।
तिब्बती बाजार का शुभारंभ पूजा-पाठ के साथ किया गया, जिसमें भारत तिब्बत समिति के पदाधिकारी बलराज नवानी, मुकेश पूर्व जी, पार्षद आशीष शुक्ला, पूर्व पार्षद किशोर राठौड़ और प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ, भोपाल के श्री ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने तिब्बती व्यापारियों के उज्जवल भविष्य और सुखद जीवन की कामना की।
भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे तिब्बती लोग यहाँ पर हर वर्ष अपने पारंपरिक तरीके से व्यापार करते हैं।
स्थानीय लोग इस वार्षिक तिब्बती बाजार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि यहां उन्हें ठंड से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के ऊनी कपड़े मिलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं