धनतेरस के मौके पर यातायात में बदलाव, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं
धनतेरस के अवसर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए नगर में यातायात और पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। नीचे दिए गए मार्गों पर तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा:
1. जयस्तम्भ से मिलन गली गांधी चौक की ओर
2. शिव कुमार प्रतिमा से गांधी चौक की ओर
3. पुराना अस्पताल/कन्या स्कूल से कमल की ओर
4. पांडुमल चौराहा से कमल की ओर
5. बाई साब की हवेली से फूल चौक की ओर
6. फूल चौक से पहले किला लाईन रोड
7. थाना कोतवाली के सामने से फूल चौक की ओर
8. सुभाष चौक से गांधी चौक की ओर
भीड़ अत्यधिक होने पर आवश्यकतानुसार बाईक का आवागमन भी प्रतिबंधित किया जा सकता है।
पार्किंग की सुविधा:
निर्माणाधीन माल (तहसील के सामने)
थाना कोतवाली परिसर
किला लाईन एरिया
जय स्तम्भ पर खाली जगह (नगर निगम के सामने एवं सन्डे मार्केट एरिया)
निवेदन:
आमजन से अनुरोध है कि केवल निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं