वन विभाग के अमले ने की छापामारी कार्यवाही देखे विडियो
- वन विभाग के अमले ने की छापामारी कार्यवाही देखे विडियो
- वन परिक्षेत्र बम्हनी एवं नैनपुर की टीम ने उक्त छापामार कार्रवाई में भाग लिया।
- फर्नीचर मार्ट से लगे हुए खेत से 59 सागौन की सिल्लियां जप्त
![]() |
जप्त की हुई सिल्ली |
नैनपुर - मंडला जिले के नैनपुर के वार्ड क्रमांक 2 में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अमले ने छापामार कार्यवाही की। जिसमें वार्ड क्रमांक 2 में फर्नीचर मार्ट से लगे हुए खेत से 59 सागौन की सिल्लियां जप्त हुई । मुखबिर की पक्की जानकारी के बाद वन परिक्षेत्र बम्हनी एवं नैनपुर की टीम ने उक्त छापामार कार्रवाई में भाग लिया। लगभग 10 सदस्य वन विभाग की टीम ने जब खेत में सर्चिंग चालू की तो मक्का के खेत के मेंड़ों पर एक के बाद एक सगोन की सिल्लीया नजर आई। बड़ी मात्रा में इतनी अवैध लकड़ी को देखकर वन विभाग भोचक्का रह गया। और उन सिल्ललियों को मौके पर जप्त किया। वन अधिकारी के अनुसार कई दिनों से लगातार मुखबिर के द्वारा जानकारी मिल रही थी कि बड़ी मात्रा में वार्ड नंबर 2 में स्थित कई फर्नीचर मार्ट के द्वारा सगोन लकड़ी का अवैध व्यापार किया जा रहा है। वन अधिकारी के अनुसार 1.4घनमीटर लकड़ी का बाजार मूल लगभग ₹1 से डेढ़ लाख बताया गया है। वही वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी कि यह अवैध लकड़ी किसके द्वारा परिवहन कर जमा की गई है। उक्त सागोन की सिल्लीयों को जप्त कर वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे जांच की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं