शास.हाई स्कूल अंजनी में सामाजिक न्याय विभाग टीम मंडला के द्वारा नशा मुक्ति अभियान
- शास.हाई स्कूल अंजनी में सामाजिक न्याय विभाग टीम मंडला के द्वारा नशा मुक्ति अभियान
- स्वच्छता को लेकर गीत के माध्यम से (नुक्कड़ नाटक) दिखाया गया एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराए गए
मंडला - आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी के शासकीय हाई स्कूल अंजनी में आज दिनांक - 03/10/2024 को शासन के निर्देश अनुसार सामाजिक न्याय विभाग जिला पंचायत मंडला के द्वारा टीम ग्राम पंचायत अंजनी के शासकीय हाई स्कूल अंजनी में नशा मुक्ति अभियान एवं स्वच्छता अभियान के तहत गीत के माध्यम से सभी स्टाफ को एवं छात्र- छात्राओं को स्वच्छता अभियान को लेकर गीत एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत के (नुक्कड़ नाटक) के माध्यम से स्वच्छता एवं नशा मुक्ति को बंद का संदेश देते हुई गीत के माध्यम से संदेश दिए। स्वच्छता के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी बताया गया कि हमें अपना घर, हमारा विद्यालय, आस पास स्वच्छता बनाए रखना है, हमें गंदगी नहीं फैलाना है हमारे आसपास की वातावरण स्वच्छ रखना रखना है, स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया हमारे आसपास एवं हमारा घर, हमारा विद्यालय, हमारा मध्यप्रदेश, हमारा भारत को स्वच्छ बनाए रखना है। स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। कार्यक्रम की अंतिम में नशा मुक्ति अभियान को लेकर शपथ ग्रहण कराएगा।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग जिला पंचायत मंडला की टीम:- किशोर परते, संजय तेकाम, शंकर सिंह मरावी, राजेंद्र कुमार सोनवानी एवं ग्राम पंचायत अंजनी के उपसरपंच - गुलाब सिंह उईके, ग्राम पंचायत सचिव - हीरा सिंह राठौर, पंचायत पेसा मोबिलाइजर - मनोज कुमार धुर्वे, हाई स्कूल अंजनी प्रभारी प्राचार्य गिरिजा शंकर बघेल, हरदहा सर प्रधानअध्यापक, मानिक सोनवानी - अतिथि शिक्षक, कृष्ण दास मोंगरे - अतिथि शिक्षक, दिनेश्वरी धुर्वे - अतिथि शिक्षक, द्रोपती नागवंशी, रितु भूते, लोक सिंह कलेश, एवं समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं