A description of my image rashtriya news मंडला के ग्राम टिकरवारा में श्री शिव महापुराण का भव्य किया गया आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला के ग्राम टिकरवारा में श्री शिव महापुराण का भव्य किया गया आयोजन

 



मंडला के ग्राम टिकरवारा में श्री शिव महापुराण का भव्य किया गया आयोजन


मंडला= मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में श्री शिव महापुराण का आयोजन पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। इस पावन आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर आज एक भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों के जयकारों और भक्ति गीतों के साथ यह यात्रा पूरे गाँव में निकली, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।

कथा वाचक आचार्य श्री पंडित रूचित द्विवेदी शास्त्री जी द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा का वाचन किया जाएगा। उनके द्वारा दिए गए प्रवचन और शिव महिमा के उपदेशों से श्रद्धालु जनों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह धार्मिक आयोजन गाँव के धार्मिक और सामाजिक जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।कार्यक्रम में आसपास के गाँवों के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं, जिससे आयोजन का महत्व और बढ़ गया है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.