खड़ी कार में लगी आग, कार हुई खाक
खड़ी कार में लगी आग, कार हुई खाक
मंडला डिंडौरी मार्ग में आमानाला गौशाला के पास की घटना
मंडला- जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे अचानक खड़ी कार में आग लग गई। कार कुछ ही पल में धू-धू कर जल कर खाक हो गई।
बताया गया कि मंडला डिंडौरी मार्ग में आमानाला स्थित गौशाला के पास बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात एक कार में अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली। पूरी कार आग की चपेट में आ गई और धूं-धूं कर जल गई। घटना आमानाला गौशाला के पास की है। सूचना के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं