जर्जर इमारत के नीचे बैठ कर पढ़ रहे नोनिहाल, कभी भी हो सकता है हादसा देखे विडियो
- जरजर इमारत के नीचे बैठ कर पढ़ रहे नोनिहाल, कभी भी हो सकता है हादसा देखे विडियो
- पंचायत के पदाधिकारियों को बोलने पर भी नहीं हो रहा है कार्य
- सामुदायिक भवन में पढ़ने पर मजबूर हे बच्चे
नैनपुर/ नैनपुर विकासखंड के ग्राम बंधा की प्राथमिक शाला की इमारत जरजर हो चुकी है। बरसात के दिनों में स्कूल के अंदर पानी टपकता है। एवम ऊपर से लेंटर का प्लास्टर भी गिरता है। प्राथमिक शाला के शिक्षक का कहना है कि इसके सुधार कार्य के लिए ग्राम पंचायत में कई बार बोला गया लेकिन अभी तक बिल्डिंग की स्थिति नहीं सुधरी जिस वजह से हम सामुदायिक भवन में बच्चों की क्लास लगा रहे हैं क्योंकि कभी भी ऊपर से प्लास्टर टूट कर गिरता है तो कोई हादसा ना हो जाए इस वजह से सभी बच्चों को सामुदायिक भवन में बैठल कर शिक्षा दी जा रही है। वही किचिन शेड की स्थिति खराब है वह भी जरजर हालात में है।
पंचायत विभाग ही जिम्मेदार है। शिक्षा विभाग की जवाब दही कुछ नही है। यहां ऐसे कई स्कूल है जो कई वर्षों से जर्जर है शिक्षा विभाग के पास बजट ही नही है ले दे के बस पंचायत को मोहरा बनया जाता है।। तथ्य का विश्लेषण करे
जवाब देंहटाएं