एसडीओपी नैनपुर ने दी सट्टे पर दबिश,पिंडरई चौकी के चरी में पकड़ा सट्टा
एसडीओपी नैनपुर ने दी सट्टे पर दबिश,पिंडरई चौकी के चरी में पकड़ा सट्टा
चौराहा में दबिश देकर 2 सटोरिया को पुलिस द्वारा रंगे हाथो पकड़ा
नैनपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देश के बाद एसडीओपी अनुभाग अधिकारी नैनपुर सुश्री नेहा पच्चीसिया ने पिंडरई चौकी के चरी चौराहा में दबिश देकर 2 सटोरिया को रंगे हाथो पकड़ा है जिन के पास से नगदी पकड़ाया है गौर तलब हो सट्टा जुआ पर मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के मार्ग दर्शन पर लगातार कार्य वाही हो रही है उसी परिपाटी में एसडीओपी अनुभागीय अधिकारी नैनपुर सुश्री नेहा की कार्यवाही बताई जा रही है।।
दो आरोपी चरी चौराहा में पकडाये है बहरहाल ये कार्यवाही छोटी हो या बड़ी हो ये तो बताई गई की समाजिक अपराध चालू है
वही शांति समिति की बैठक में साफ शब्दो में हर स्थान पर 9 दिन समाजिक अपराध बंद हो इस से माहौल खराब होता है यह बोला बताया भी गया था बावजूद सट्टा का इतनी निर्भीकता से मेन रोड पर लिखा जाना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है
कोई टिप्पणी नहीं