A description of my image rashtriya news राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 



सभी अधिकारी आपदा प्रबंधन तथा राहत के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से संपादित करें - कलेक्टर  सोमेश मिश्रा

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 मंडला - राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आपदा प्रबंधन तथा राहत के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से संपादित करें। प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करें। राहत के प्रकरणों को तत्काल निराकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों पर लगातार सुनवाई करें तथा गुणदोष के आधार पर यथोचित निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर लालशाह जगेत, समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित थे।



 कलेक्टर  मिश्रा ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा अभिलेख दुरूस्ती के प्रकरणों को समय पर निराकृत करें। उन्होंने नक्शा तामीली की समीक्षा करते हुए तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। नक्शा तामीली के किए जा रहे प्रतिदिन के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कलेक्टर न्यायालय में प्रचलित सभी प्रकरण की अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए सभी पात्र किसानों का ईकेवाईसी की कार्यवाही जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शतप्रतिशत समग्र ईकेवाईसी करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सप्ताह में 2 दिवस चिन्हित करते हुए ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। अवैध परिवहन, उत्खनन तथा भंडारण की समीक्षा करते हुए सतत रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों में तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में वनग्राम से राजस्व ग्राम, स्वामित्व योजना, सामुदायिक दावे की जांच, राजस्व वसूली, भू-अर्जन, अतिक्रमण, सीएम हेल्पलाईन, डीडब्ल्यूआरएस पोर्टल में दर्ज प्रकरण, खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध, खारिज प्रकरण, उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रचलित याचिका, कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही, वक्फ बोर्ड संपत्ति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.