दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर ने निकाली विशाल नामांकन रैली
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर ने निकाली विशाल नामांकन रैली
नैनपुर - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर महामंत्री पीतांबर लक्ष्मीनारायण जी के नेतृत्व में दिनांक 24/10/2024 को सुबह 11.00 बजे विशाल नामांकन रैली निकाली गई नामांकन रैली में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी, शाखा सचिव, अध्यक्ष, पदाधिकारी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस से प्रेम करने वाले कई हजारों कार्यकर्ता बिलासपुर जोन से सम्मिलित होकर आगामी होने वाले मान्यता के चुनाव में मजदूर कांग्रेस को एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन बनाने एवं भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर महामंत्री पीतांबर लक्ष्मीनारायण, अध्यक्ष तपन चॅटर्जी, नागपूर मंडल समन्वयक श्री इंदल दमाहे जी ,बिलासपुर मंडल समन्वयक कृष्ण कुमार जी , रायपुर मंडल समन्वयक डी.विजय कुमार , मजदूर कांग्रेस केंद्रीय पदाधिकारी, बिलासपुर, रायपुर, नागपूर के नवनिर्वाचित अर्बन बैंक डायरेक्टर के उपस्थिति में नामांकन पत्र प्रिंसिपल मुख्य कार्मिक अधिकारी महोदया को नामांकन का ज्ञापन सौंपा गया
वही बताया गया कि शाखा नैनपुर से मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष संजीव पांडेय , कार्यकारणी अध्यक्ष निलेश रसिक , उपाध्यक्ष नीरज कुमार और लोगों दिल से हिस्सा लिया और विरोधियों को दिखा दिया इस बार भी बिलासपुर जोन में हमे सिंगल यूनियन सिर्फ मजदूर कांग्रेस ही चाहिए एस.ई.सी.आर.मजदूर कांग्रेस के नामांकन रैली में 5000 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति के लिए आप सभी के हम आभारी हैं एवं करबद्ध निवेदन करते है की अपना सहयोग इसी तरह आपके अपने यूनियन एस.ई.सी.आर.मजदूर कांग्रेस को प्रदान करने की गुजारिश करते है
कोई टिप्पणी नहीं