महाकाली के दरबार में उमड़ता है भक्तों का जन सैलाब
- महाकाली के दरबार में उमड़ता है भक्तों का जन सैलाब
- नवमी तिथि 11 को महाकाली दरबार में होगा भव्य जगराते का आयोजन
नैनपुर - विकासखंड नैनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरई मैं मां आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान मैं विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी न्यू सब्जी मंडी के मंच मैं नवरात्रि के नो दिन माता महाकाली की स्थापना भव्य स्वागत के साथ की जाती है माना जाता है कि माता को स्थापित करने के पूर्व आयोजक समिति सदस्य वैष्णो देवी धाम जाकर माता का आवाहन करके आते है काली के दरबार में रोज श्रद्धालुओं का ताता देखने को मिलता है तो वही पिंडरई के सेंट ऑन्स स्कूल के लगभग 100 बच्चों के समूह द्वारा भव्य गरबे का कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रदान की जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने झांकियो का भी प्रदर्शन किया तो वही समिति के अध्यक्ष उदय यादव ने बताया कि माता के दरबार में 11 तारीख को नवमी के दिन महाकौशल की सुप्रसिद्ध कलाकार पूजा गोलहनी(भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा) द्वारा जगराते का आयोजन भी सर्व धर्म स्थाई प्रबंधन समिति एवं संचालक मां आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमें माता रानी को 56 भोगों की भी भोग लगाकर भक्तों मैं महाप्रसाद वितरण की भी व्यवस्था राखी गई है बता दे कि स्थाई समिति अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत एवं सरपंच संदीप मरकाम उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा आगामी समय मैं और अति भव्य रूप मै महाकाली के दरबार को सजाने हेतु हम सभी संकल्पित है।
कोई टिप्पणी नहीं