A description of my image rashtriya news केबल जल गई और नगर को घंटो ब्लेक आऊट झेलना पड़ा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

केबल जल गई और नगर को घंटो ब्लेक आऊट झेलना पड़ा

 



  • केबल जल गई और नगर को घंटो ब्लेक आऊट झेलना पड़ा
  • लगाने के 20 दिनों में ही जल गई केबल 

नैनपुर - नगर पालिका नैनपुर के द्वारा तीन अलग-अलग वाडों में स्वागत गेट बनाया जाना प्रस्तावित है। मगर इसके आड़े विद्युत लाइन बीच में आने के कारण मामला सिफर होता जा रहा था। मगर नगर पालिका नैनपुर को स्वागत गेट लगाना ही था। नपा द्वारा विधुत विभाग से स्टीमेट बनवाया गया और विधुत विभाग द्वारा सिवनी के ठेकेदार देवेन्द्र राजपूत को कार्यादेश जारी कर दिया गया। कार्यादेश प्राप्त कर ठेकेदार ने बालाघाट के पेंटी ठेकेदार किसी ठाकरे को विधुत केवल लाईन का कार्य करने दे दिया गया। उक्त ठेकेदार ने ऐसी केबल लगाई की ठीक नवरात्र पर्व में नई लगाई गई

बीती रात करीब 8 बजे रात्री में उमरिया वार्ड क्रमांक 3 पुलिस थाना के सामने पीडब्ल्यूडी बाउंड्री वॉल से लगी नगरपालिका के द्वारा बनाई गई दुकानों के उपर अचानक नई विधुत केवल लाईन में आग लग गई। विधुत लाइन भष्ट होने के कारण सम्पूर्ण वार्ड व नगर की विधुत लाइन बन्द हो गई। विधुत केवल में आग लगने से बन्द हुई विधुत लाइन से दुर्गा मां के दर्शन करने राह चलते लोगो व वार्ड वासियों एंव पूजा पंडाल में संचालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। विधुत लाइन दुकान के उपर गिर जाती तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक पाता। सभी दुकानो में करेंट आ जाता। घटना स्थल की सभी दुकानो की छतो में टीन लगी हुई है ।भीड़‌भाड़ के चलते राहगीर भी करेंट की चपेट में आ सकते थे। जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

निर्धारित क्षमता से कम की लगाई केबल

इस घटना ने नगर पालिका प्रशासन की भी आड़े हांथो लिया। जबकि दूसरी तरफ विधुत विभाग पर की गई अनदेखी व भ्रष्टचार के आरोप भी लगाये जा रहे हैं। ठेकेदार देवेन्द्र राजपूत को वार्ड क्रमांक 11 राधाकृष्णन मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 2 मुख्य मार्ग एंव वार्ड क्रमांक 3 उमरिया मार्ग पर 95 एम एम की विधुत केवल लाईन डालना था। परंतु ठेकेदार के द्वारा वार्ड क्रमांक 11में 50-50 एम एम की दो लाईन डाली गई। वार्ड क्रमांक 2 में 95 एम एम के स्थान पर 50 एम एम की लाईन डाली गई एंव वार्ड क्रमांक 3 में भी 50. एम एम की विधुत केवल लाईन डाला गया जो स्टीमेट से अलग बताई जा रही है। कम गेज की लाईन ओर अधिक लोड होने के कारण लाईन भष्ट हो गई। अब मामले की लीपापोती में ठेकेदार को बुला कर पुनः 50 एम एम की विधुत लाईन को हटाया जाकर 95 एम एम की लाईन डालवा कर लाईन ठीक कराने की बात विद्युत विभाग कर रहा है। मगर इस मामले में विधुत विभाग की कारस्तानी और ठेकेदार की मनमानी जमकर उजागर हुई।


इनका कहना है

ठेकेदार के द्वारा एक स्थान पर 50-50 एम एम की लाईन डाली गई और दो स्थानों पर मात्र 50 एम एम की यह स्टीमेट से हट कर है में नियमानुसार पुनः 95 एम एम की विधुत केवल लाईन डलवा देता हूं।

ए ई पल्लव स्वर्णकार विद्युत विभाग नैनपुर


करीब 20 दिन पहले मेरे द्वारा तीन वार्डों में विधुत केवल लाईन डालने सिवनी के ठेकेदार देवेन्द्र राजपूत ने कहा था मेरे द्वारा विधुत लाइन अधिकारी के कहने पर एक वार्ड में 50-50 एम एम ओर दो वार्डों में 50, 50 एम एम की एक केवल लाईन डाला था। 

पेटी ठेकेदार श्री ठाकरे बालाघाट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.