A description of my image rashtriya news मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का हुआ समापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का हुआ समापन

 



मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का हुआ समापन


नैनपुर - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे एस उर्वेती और प्रो रविन चौहान के संयोजन में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर की गई। मद्य निषेध सप्ताह समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जभास अध्यक्ष श्री दामोदर झारिया जी उपस्थित रहे। मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत, सामूहिक शपथ कार्यक्रम, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रैली, अपनो के नाम नामपाती, और मद्य निषेध पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। विभिन्न आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया और सहभागी छात्र छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि जभास अध्यक्ष श्री दामोदर झारिया द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई रंगोली की सराहना करते हुए, मद्य निषेध को जितना अच्छे से बनाया है, उसे अपने जीवन में अमल करने और धुम्रपान से दूर रहने की बात कही। प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम द्वारा शासन के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में अत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए सभी छात्र छात्राओं की सराहना और धूम्रपान से हमेशा दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे एस उर्वेती द्वारा सभी छात्रों को अपने अपने गावों में मद्य निषेध को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए अपनी बात रखी। स्वच्छता पखवाड़ा सयोजक डॉ. प्रियका चक्रवर्ती द्वारा सभी छात्रों को मद्य निषेध और अपने घरों के आसपास हमेशा साफ सफाई रखने के लिए अपनी बात रखी। 


कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

कार्यक्रम के अंत में  राहुल विश्वकर्मा द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रो एम के बघेल, डॉ आर एस धुर्वे, डॉ नवल सिंह लोधी, डॉ. दीप्ति तोमर, डॉ कुलभूषण रजक, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती, डॉ निगहत खान, डॉ. संजीव सिंह, डॉ.नरेंद्र राहंगडाले, श्री अमित सेन साथ ही महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.