ग्राम पंचायत अंजनी में विशेष ग्राम सभा आयोजन किया गया जी.पी.डी.पी. आगामी वर्ष 2025 - 26 कार्ययोजना की तैयारी
ग्राम पंचायत अंजनी में विशेष ग्राम सभा आयोजन किया गया जी.पी.डी.पी. आगामी वर्ष 2025 - 26 कार्ययोजना की तैयारी
मंडला - अंजनी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी में आज दिनांक - 22/10/2024 को कार्यालय ग्राम पंचायत भवन अंजनी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें आगामी कार्ययोजना 2025 - 26 की तैयारी को लेकर आज का विशेष ग्राम सभा संपन्न हुआ जिसमें आगामी कार्य योजना जीपीडीपी तैयारी को लेकर ग्राम पंचायत में सभी वार्डों की काम की आवश्यक के अनुसार कार्य को ग्राम सभा के अध्यक्ष एवं सरपंच महोदय एवं ग्राम सभा के सर्व सहमति से जीपीडीपी कार्य योजना में कार्य को प्रस्तावित किया गया।
ग्राम सभा में पेसा मोबिलाईजर मनोज कुमार धुर्वे के द्वारा पेसा अधिनियम 2022 पेसा एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक पेसा एक्ट समिति के तहत शराब प्रतिबंध नियंत्रण समिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए पेसा एक्ट के सभी समितियो का क्या महत्व है इस बारे में जानकारी दीये। शा.हाई स्कूल अंजनी प्राचार्य - गिरजा शंकर सिंह बघेल के द्वारा आगामी सत्र 2025 - 26 मैं 12 वी में अध्ययन करने वाले बच्चे प्रवेश हेतु सुपर 100 योजना अंतर्गत प्रवेश परीक्षा के बारे एवं नवोदय की तैयारी एवं प्रवेश के बारे जानकारी दिये ।
ग्राम सभा में महत्वपूर्ण योगदान एवं उपस्थित - बिहारी लाल धुर्वे - ग्राम के वरिष्ठ एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष, कमल सिंह चैचाम - पंचायत समन्वयक अधिकारी, शिवकुमार मरावी - सरपंच, गन्नाराम मार्को - ग्राम सभा अध्यक्ष, हीरा सिंह राठौर - सचिव, मनोज कुमार धुर्वे - ग्राम सभा पेसा मोबिलाईजर, प्रेम सिंह यादव - जी.पी.डी.पी नोडल अधिकारी (शिक्षक BLO), गिरजाशंकर सिंह बघेल - हाई स्कूल प्राचार्य, हरदाहा सर, रामेश्वरी बैरागी शिक्षिका, एवं ग्राम के पंचगढ़ एवं ग्राम के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं