किसानों को नि:शुल्क बाटा गया मसूर के बीज एवं किट का किया गया वितरण किसानों के चेहरे में आई खुशहाल
किसानों को नि:शुल्क बाटा गया मसूर के बीज एवं किट का किया गया वितरण किसानों के चेहरे में आई खुशहाल
मंडला - कृषि विभाग द्वारा विकासखंड मोहगांव में एक दिवसीय क्रषक संगोष्ठी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें खेती के संबंध में तकनीकी जानकारी दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, जनपद उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य शिवपूसाम, जनपद सदस्य बोधसिंह मरकाम ,वरिष्ठ कृषि अधिकारी आर के माण्डले ,जनपद सीईओ ऑफिसर अजीत बर्वे, आजीविका परियोजना अधिकारी मुकेश नंदा, सहित पूरे किसान भाई बहन मौजूद रहे
किसानों को जनपद अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, ने कृषि विभाग योजना अंतर्गत किसानों को निशुल्क मसूर के बीज की किट का वितरण किया गया। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर के माण्डले,विरेंद्र कुमार डावर ,रितिक सिसोदिया, एवं क्षेत्र के दूर दराज के किसान मौजूद थे।जनपद उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा ने कहा आज के शिविर में किसानों को तकनीकी जानकारी दी गई है वह सराहनीय है। सीईओ ऑफिसर अजीत बर्वे ने सरकारी योजनाओं एवं खेती संबंधी किसानों जानकारी दी
कोई टिप्पणी नहीं