A description of my image rashtriya news रेड रिबन क्लब के अंतर्गत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रेड रिबन क्लब के अंतर्गत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

 


  रेड रिबन क्लब के अंतर्गत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जे एस उर्वेती के निर्देशन एवं डॉ प्रियंका चक्रवर्ती के संयोजन में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के सदस्यों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई इसके बाद ग्राम निवारी में रैली निकालकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही 257 विद्यार्थियों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर एचआईवी के रोकथाम का प्रचार प्रसार किया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वॉलिंटियर्स के द्वारा रंगोली पोस्ट बनाकर एचआईवी के रोकथाम एवं एचआईवी ग्रस्त मरीज के प्रति सहानुभूति की भावना रखते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया। 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रो एम के बघेल, डॉ ज्योति सिंह, डॉ आर एस धुर्वे, डॉ राजेश मासतकर, डॉक्टर दीप्ति तोमर, डॉ कुलभूषण रजक, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती  प्रोफेसर रविन चौहान, डॉ रवि कुमार यादव, डॉ संजीव सिंह ,डॉ निगहत खान, डॉ लक्ष्मी राजपूत , नरेंद्र रहंगडाले , रश्मि जैन , शिवांगी राय,  विमला वलके,  सुधा कुमरे,  रमेश चौहान,  देवेन्द्र गोठरिया,  मानसिंह मरावी, महेश सोनी, विनोद ठाकुर,  प्रकाश ठाकुर, मनीष साहू, अमित यादव, कु. रिया अवधवाल,  किरण घोंसेल,  तारा चौरसिया एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.