पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए शिक्षकों का आक्रोश मार्च: हरिरपुरा संकुल में बैठक आयोजित
बुरहानपुर//राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के मार्गदर्शन में और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डैहरिया एवं प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में 26 सितंबर 2024 को होने वाले आक्रोश मार्च रैली की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में हरिरपुरा संकुल में नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में एनपीएस (नई पेंशन योजना) और यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) के विरोध में जन जागरण अभियान के तहत चर्चा की गई। शिक्षकों को यह जानकारी दी गई कि यूपीएस स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है और एनपीएस की तुलना में भी अधिक हानिकारक है।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर और संयोजक विजेश राठौर ने सभी शिक्षकों से 26 सितंबर को होने वाले आक्रोश मार्च में भाग लेने का आग्रह किया। इस मौके पर हरिरपुरा संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए एकजुट होकर समर्थन जताया और संकल्प लिया कि वे इस मार्च में जरूर शामिल होंगे।
शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौक, शिक्षिका शहनाज अंसारी, शिक्षक हारून सर, इफ्तेखार सर और फजलु सर ने भी पुरानी पेंशन योजना की मांग को दोहराते हुए कहा कि सरकार से अपने प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करने की अपील की जाएगी।
इस आक्रोश मार्च में भाग लेने के लिए सभी शिक्षक पूरी तरह से तैयार हैं और पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग पर डटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं