महाविद्यालय के सामने शासकीय भूमि पर हो रहा अतिक्रमण प्रशासन ने साधी चुप्पी
- महाविद्यालय के सामने शासकीय भूमि पर हो रहा अतिक्रमण प्रशासन मौन
- ठेलों के लगने के कारण विद्यार्थियों के आने-जाने में हो रही कठनाई
नैनपुर शासकीय महाविद्यालय के सामने अतिक्रमण कर दुकान वा ठेला लगाया जा रही है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राए अध्ययन के लिए पहुंचते हैं एक के बाद एक लगातार यहां स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इन ठेलों के लगने के कारण विद्यार्थियों के आने-जाने में कठिनाई का सामना करना होता है इन दुकानों पर लगने वाली भीड़ से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर छात्राएं जो विद्यालय में अध्ययन के लिए आती हैं यहां लगा जमावड़े के चलते उन्हें कठिनाई का अनुभव होता है
जब हमारे द्वारा तहसीलदार से इस विषय पर बात करनी चाहि तो तहसीलदार के हड़ताल पर होने की बात कही गई सही मायने में प्राचार्य को अपना ध्यान इंगित करते हुए महाविद्यालय के सामने होने वाले अतिक्रमण पर कार्यवाही व शिकायत संबंधित अधिकारी को देना चाहिए। अध्ययनरत छात्रों के द्वारा बताया गया कि पहले यह स्थल खाली था किंतु कुछ दिनों से यहां एक के बाद एक अतिक्रमण कर दुकान बनवाने खुल जाने के कारण समस्याओं का सामना करना होता है।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं