जश्न ए मिलादुन्नबी व शान ए अहले बैत कांफ्रेंस देखे विडिओ
*जश्न ए मिलादुन्नबी व शान ए अहले बैत कांफ्रेंस देखे विडिओ
सैकड़ो की तादाद में लोगों ने शिरकत कर फैज किया हासिल
पैगंबर ए इस्लाम जो कि तमाम दुनिया के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए उनके उपदेशों को अपनी जिंदगी में जो उतार ले वह दुनिया व आखिरत में कामयाब है मुकर्रिर हजरत अल्लामा मौलाना अहमद नक्शबंदी साहब
पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 23 सितंबर को जामा मस्जिद नैनपुर के सामने तकरीर का किया आयोजन
नैनपुर - पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 23 सितंबर को जामा मस्जिद नैनपुर के सामने तकरीर का एक अजीमुश्शान इजलास जश्ने ईद मिलादुन्नबी व शान ए अहले बैत का प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुकर्रर ए खुसुसी हजरत अल्लामा मौलाना अहमद नक्शबंदी साहब हैदराबाद व हजरत सैयद आमिर मसऊदी साहब बांदा यूपी से तशरीफ़ लाए। प्रोग्राम रात्रि 9:30 बजे से देर रात तक जारी रहा जिसमें सैकड़ो की तादाद में लोगों ने शिरकत कर फैज हासिल किया
मुकर्रिर हजरत अल्लामा मौलाना अहमद नक्शबंदी साहब के नगर आगमन पर इस्तकबलिया जुलूस निकाला गया । हजरत ने अपने बयान में फरमाया पैगंबर ए इस्लाम जो कि तमाम दुनिया के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए उनके उपदेशों को अपनी जिंदगी में जो उतार ले वह दुनिया व आखिरत में कामयाब है। वतन ए हिंदुस्तान की खूबसूरती का जिक्र फरमाते हुए आपने कहा की मुल्क में भिन्न-भिन्न जाति धर्म वर्ग के लोग निवास करते हैं और सभी ने एकजुट होकर आजादी की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों से हमारे देश को आज़ाद कराया यह एकता की ही मजबूती थी। आज कुछ नासमझ आपस में जाति के नाम से धर्म के नाम से हमारे बीच फूट डालने की कोशिश करते हैं लेकिन इस वतन की मिट्टी ही कुछ ऐसी है कि इनके मंसूबे कभी कामयाब न हो सकेंगे। हमारे पैगंबर फरमाते हैं वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है लिहाजा इन झूठे लोगों के बातों पर ध्यान न देते हुए आपस में इत्तेहाद आपसी भाईचारे से मुल्क में रहे ताकि मुल्क की तरक्की कामयाबी होती रहे
प्रोग्राम में लोगों की बड़ी तादाद रही व कसीर तादाद मे उलमा ए किराम भी रौनक ए स्टेज रहे प्रोग्राम की कामयाबी के लिए अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने तमाम का शुक्रिया अदा किया
कोई टिप्पणी नहीं