गरबा वर्कशॉप में गरबा प्रेमियों को मिला अनोखा तोहफा, सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मानित
बुरहानपुर। नवरात्रि की तैयारी को लेकर बुरहानपुर में उत्साह चरम पर है। इस उत्सव को और खास बनाने के लिए शहर के प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर योगेश महाजन ने गुजरात की मशहूर गरबा आर्टिस्ट हस्ती लखानी को 5 दिवसीय गरबा वर्कशॉप के लिए आमंत्रित किया। वर्कशॉप का आयोजन सेवा सदन लॉ कॉलेज में किया गया, जहां गरबा प्रेमियों को गुजरात पैटर्न पर नए गरबा स्टेप्स और टिप्स सिखाए जा रहे हैं।
गरबे का शुभारंभ सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले और समाजसेवी हेमंत राठौर द्वारा मां नवदुर्गा के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उमेश जंगाले ने अच्छा गरबा खेलने वालों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया।
योगेश महाजन ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य बुरहानपुर वासियों को गरबे की नई शैली सिखाना है, जिसमें प्रतिदिन 5 घंटे गरबा की प्रैक्टिस कराई जा रही है। वर्कशॉप में कोरियोग्राफर ऋषि कुशवाह, विजय महाजन और विनीता दोलतानी द्वारा भी गरबा सिखाया जा रहा है।
गुजरात की गरबा आर्टिस्ट हस्ती लखानी ने कहा कि उन्हें बुरहानपुर में गरबा सिखाने का मौका मिलना गौरव की बात है और वह यहां के गरबा प्रेमियों को बेहतर ढंग से गरबा सिखाने का प्रयास करेंगी।
आयोजन के व्यवस्थापक राकेश तायड़े, अभिषेक मराठा, आशीष दोलतानी, कल्पेश जताले, पवन वाघ और अन्य सहयोगियों का आयोजनकर्ता योगेश महाजन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं