कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विशाल निरंकारी संत समागम का होगा अयोजन
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विशाल निरंकारी संत समागम का होगा आयोजन
- दो दिवसीय विशाल निरंकारी ईएमएस एवं युवा संत समागम का आयोजन
- 24 जबलपुर की सारी ब्रांचे मंडला, नैनपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी आदि ब्रांचो से इस समागम में आ रहे हैं संत महात्मा
नैनपुर - सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व निरंकारी राजपिता रमित जी के आशिर्वाद से दो दिवसीय विशाल निरंकारी ईएमएस एवं युवा संत समागम का आयोजन दिनांक 28 व 29 सितम्बर को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में होने जा रहा है, जहां जोन 24 जबलपुर की सारी ब्रांचे मंडला, नैनपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी आदि ब्रांचो से इस समागम में संत महात्मा आ रहे हैं, जहां पर 28सितम्बर को विभिन्न कार्यक्रमो के साथ साथ मिशन के महान गीतकारों द्वारा सूफी संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा,
वही 29 सितम्बर सुबह खेल कूद एवम विशेष सतसंग कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 03:00बजे तक पुणे महाराष्ट्र से पधारे आदरणीय महात्मा त्रिवेणी प्रसाद शर्मा जी के सानिध्य में रखा गया है सत्संग कार्यक्रम स्थान क्रिकेट ग्राउंड ग्राम मोचा कान्हा में संपन्न होगा अतः जोन 24 जबलपुर के जोनल इंचार्ज महात्मा नवनीत नागपाल व मंडला ब्रांच मुखी महात्मा अनील बानी नगर के सभी नौजवानों भाईयो एवम बहिनों से निवेदन करते है की सभी इस समागम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर समागम का लाभ प्राप्त करे ।
कोई टिप्पणी नहीं