नैनपुर के परिक्षेत्र जहरमऊ में बेटी जन्मोत्सव(स्वागतम लक्ष्मी) कार्यक्रम किया गया आयोजित
- नैनपुर के परिक्षेत्र जहरमऊ में बेटी जन्मोत्सव(स्वागतम लक्ष्मी) कार्यक्रम किया गया आयोजित
- कुमकुम से बच्चियों के चरण की छाप बनवाई गई
- नवजात बेटियों माताओ का किया गया सम्मान
नैनपुर - महिला एवम बाल विकास परियोजना नैनपुर के परिक्षेत्र जहरमऊ में बेटी जन्मोत्सव(स्वागतम लक्ष्मी) कार्यक्रम अंर्तगत नवजात बेटियों का सम्मान,उनकी माताओं का सम्मान किया गया।आरती के बाद कुमकुम से बच्चियों के चरण की छाप बनवाई गई,जिसे उपहार स्वरूप माताओं को भेंट किया गया साथ ही नवजात बालिका को उपहार स्वरूप बेबी किट तथा माताओं को सौंठ के लड्डू, गुड़ और नारियल भेंट किया गया।ढोल मंजीरा के साथ गीत गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया*
कोई टिप्पणी नहीं