पिट्टू में नेपाल को हरा घर वापसी पर रेलवे स्टेशन में फूल माला पहनाकर खिलाड़ियों का किया भव्य स्वागत
पिट्टू में नेपाल को हरा घर वापसी पर रेलवे स्टेशन में फूल माला पहनाकर खिलाड़ियों का किया भव्य स्वागत देखे विडिओ
नैनपुर - मंडला जिले के 13 पिट्ठू खिलाड़ीयो ने भारत की ओर से नेपाल में आयोजित साउथ एशियन पिट्ठू चेम्पियनशिप में सहभागिता की। जिसमे जिले के सभी खिलाड़ियो ने चेम्पियनशिप जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आज सुबह जबलपुर ट्रेन से सभी खिलाड़ियों का नैनपुर आगमन हुआ। खिलाड़ियों के नैनपुर पहुंचते ही स्टेशन में नगर वासियों ने फूलमाला पहनकर बंद बाजू के साथ स्वागत किया। साउथ एशियन पिट्टू चेम्पियनशिप में भारत की टीम में ट्रायवल क्षेत्र जिले से जूनियर सीनियर टीम में 13 बालक बालिकाएं शामिल हुई। जिसमे भारतीय टीम ने नेपाल को हरा कर चैंपियनशिप जीती। जिसमें भारत की चारों टीमों ने सीनियर बालक/बालिका एवं जूनियर बालक / बालिका ने गोल्ड मैडल प्राप्त की , भारत की टीम में मण्डला जिले से 13 छात्र/छात्राओ ने सहभागिता की व गोल्ड मैडल प्राप्त किये , जूनियर बालक वर्ग में शा.उ.मा.विद्यालय सालीवाड़ा से छात्र रविप्रकाश उइके , अभिषेक भाँवरें शा .सर्बोदय उ.मा.विद्यालय ककैया से सुमेश बंदेवार , लकी मसराम , बालिका वर्ग में शा.उ.मा.विद्यालय पठासीहोरा से कु.स्मिता मरावी एवं शा.सर्बोदय उच्च.मा.वि. ककैया से कु. सुप्रिया झारिया , व इंटरनेशनल बेलवेदर स्कूल मण्डला से कु. प्रज्ञानशी पटैल , एवं सीनियर वर्ग में शा.उ.मा.विद्यालय सालीवाड़ा के पूर्व छात्र जितेंद्र सैयाम , संजू वरकड़े , व शा.उ.मा.विद्यालय माधोपुर के पूर्व छात्र दिनेश मार्को , शा.उ.मा.विद्यालय सालीवाड़ा की पूर्व छात्रा कु.अंजनी उईके , सुमन मरावी , व शा.उ.मा.विद्या. माधोपुर की पूर्व छात्रा कु . रंजीता धुर्वे ने गोल्ड मैडल प्राप्त की ये सभी छात्र / छात्रा कोच डी. एस. ठाकुर व कोच अवध कुमार पटैल के मार्गदर्शन में गोल्ड मैडल प्राप्त किये ।
नैनपुर स्टेशन में नगर के नागरिकों के द्वारा पिट्टू टीम के खिलाड़ियों को तिलक लगा कर फूल माला पहना कर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं