A description of my image rashtriya news सर्वधर्म युवा स्थाई समिति के तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सर्वधर्म युवा स्थाई समिति के तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम

 


  • सार्वजनिक श्री गणेश विसर्जन एवं भजन प्रतियोगिता संपन्न

  • सर्वधर्म युवा स्थाई समिति के तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम


नैनपुर . नैनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरई में सर्व धर्म युवा शक्ति स्थाई समिति और ग्राम पंचायत पिंडरई के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पिंडरई के समस्त गणेश उत्सव समितियां बाजार चौक पंडाल में एकत्रित हुए, जिसके बाद आयोजक समिति द्वारा भजन प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान झांकियो और विशेष भजन मंडल को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। सामूहिक आरती के बाद सार्वजनिक रूप से रपटा घाट पिंडरई तक चल समारोह निकाला गया।


चल समारोह में मुख्य वक्ता सर्व धर्म स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, सरपंच संदीप मरकाम, उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की आने वाले समय मे यह कार्यक्रम और वृहद रूप से संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलराम सिंह राजपूत, सिक्का सिंह राजपूत, अशोक दहिया, मोती सिंह राजपूत, आशीष जैन, मंच संचालन पंडित निशांत वैष्णव, उदय यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल, समस्त पुलिस स्टाफ एवं आयोजक समिति सदस्य नवीन श्रीवास्तव, करेन्द्र गोटू झरिया, आशीष राजपूत, गणेश यादव, माधव राजपूत, शशि गुप्ता, निहाल राजपूत, आकाश जैन, अरुण राजपूत, शिवम कटारे एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.