प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन ने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन ने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की
नैनपुर। - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर द्वारा वार्ड नंबर 14 खेरमाई टोला के प्राथमिक/माध्यमिक शाला नैनपुर में मातृ पितृ विहीन छात्र जीवीछात्राओं को शिक्षण सामग्री के रूप में स्कूल बैग,कॉपी पेन,पेंसिल रबर एवम बिस्कुट ,और चॉकलेट वितरित किया गया। इस हेतु विशेष सहयोग श्रीमती उमा श्रीवास्तव,पार्वती सोनी, सुशीला झरिया श्री जे पी साहू जी का रहा, इस अवसर पर श्री ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष,श्री ए आर झरिया, एम के राय,नीरज झरिया,महेश तिवारी,जगदीश ठाकुर,श्रीमती अनुपम तिवारी,शकीला बानो, संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवम मार्गदर्शन अध्यक्ष श्री रामगोपाल पटले द्वारा किया गया।
श्री ए एस राजपूत जी ,एवम अध्यक्ष ने बच्चों को अध्यन करने हेतु प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, आभार श्रीमती अनुपम तिवारी ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं