A description of my image rashtriya news पर्युषण पर्व के समापन दिवस पर जैन समाज द्वारा महावीर जी की निकली गई शोभायात्रा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पर्युषण पर्व के समापन दिवस पर जैन समाज द्वारा महावीर जी की निकली गई शोभायात्रा

 



पर्युषण पर्व के समापन दिवस पर जैन समाज द्वारा महावीर जी की निकली गई शोभायात्रा देखे विडिओ 


जैन धर्म के पर्वाधिराज पर्युषन पूरे भारत वर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।





    नैनपुर - नैनपुर में भी जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा पर्युषण महापर्व पर अनेक मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए गए प्रातःकाल से ही मंदिर में सामूहिक अभिषेक, शान्तिधारा , आरती एवं दोपहर में तत्वार्थ सूत्र की क्लास, सायंकाल भक्ताम्बर पाठ ,मंगल आरती,भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये ।अष्टमी महापर्व पर नैनपुर नगर में पहली बार महा-आरती का भव्य कार्यक्रम हुआ। अनंत-चतुर्दशी के दिन विशेष पूजा-आराधना की गई। 

               अनंत-चतुर्दशी के ठीक दूसरे दिन पूर्णिमा तिथि को विमानोत्सव का कार्यक्रम रखा गया जिसमे पुरुष सफ़ेद वस्त्र, महिला केसरिया साड़ी एवं पाठशाला के बच्चे अपनी पाठशाला की ड्रेस में शोभा यात्रा में शामिल हुए और पूरा वातावरण जैन धर्ममय हो गया। विमान जी शोभा यात्रा के रूप में स्थानीय जिनालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस जिनालय पहुँचे। जैन-धरम के सभी धर्मावलम्बियों द्वारा आपस में मिलकर परस्पर क्षमा याचना कि गई। इस प्रकार दशलक्षण महापर्व के शुभ-अवसर पर समाज के सभी पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने बड़े ही उल्लास एवं उत्साह से सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.