स्वच्छता हीं सेवा अभियान 2024 के तहत ग्राम पंचायत अंजनी में पेसा मोबिलाईजर के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया एवं स्वच्छता जागरूकता विशाल रैली निकाली गई।
स्वच्छता हीं सेवा अभियान 2024 के तहत ग्राम पंचायत अंजनी में पेसा मोबिलाईजर के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया एवं स्वच्छता जागरूकता विशाल रैली निकाली गई।
मंडला - आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी में आज दिनांक - 18/09/2024 स्वच्छता अभियान के तहत के स्वच्छता हीं सेवा अभियान 2024, स्वाभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत अंजनी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान एवं रैली निकली गई एवं शपथ ग्रहण कराया गया।
स्वच्छता शपथ - महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
पंचायत पेसा मोबिलाईजर मनोज कुमार धुर्वे के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया - मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा, और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता की इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया की जो विदेश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां की नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य शो व्यक्तियों से भी कराऊंगा। वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दे, इसलिए प्रयास करुगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
जिसमें उपस्थित - पी.सी.ओ. चेचाम सर, सचिव - हीरा सिंह राठौर, ग्राम रोजगार सहायक - अंतराम मरावी, पंचायत पेसा मोबिलाईजर - मनोज कुमार धुर्वे एवं बापा माध्यमिक विद्यालय अंजनी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगड़, एवं ग्राम के मतदातागढ़ उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हम सब मिलकर पूरे भारत को स्वच्छ बनाएंगे यह संकल्प लेते हुए कि हम स्वच्छता कहीं नहीं फैलाएंगे गंदगी कहीं नहीं फैलाएंगे। हमारा घर, हमारा ग्राम, हमारा प्रदेश, हमारा देश को हम स्वच्छ बनाए रखेंगे। ऐसे संकल्प लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के शपथ ग्रहण किये और आज का कार्यक्रम इसी तरह संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं