एसडीएम नैनपुर ने चंदियाजर में आयोजित आरोग्यम शिविर का निरीक्षण किया
एसडीएम नैनपुर ने चंदियाजर में आयोजित आरोग्यम शिविर का निरीक्षण किया
नैनपुर - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश के तहत ग्राम पंचायतों में ’’आरोग्यम मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे इन शिविरों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, आमजन समुदाय को पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराया जा सके। नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए एसडीएम नैनपुर ने शनिवार को ग्राम पंचायत चंदिया जर, खुर्सीपार और अतरिया में आयोजित आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। आयोजित शिविर में हितग्राहियों के पंजीयन किए गए। शिविर को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर में पहुंचे नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण, लेब जांच, स्वास्थ्य परामर्श किया गया और आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। इस अवसर पर जिला, जनपद और स्थानीय स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं