सीईओ जि.पं. श्रेयांश कूमट ने खुर्सीपार में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया
सीईओ जि.पं. श्रेयांश कूमट ने खुर्सीपार में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया
नैनपुर - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट ने शनिवार को ग्राम पंचायत खुर्सीपार विकासखंड नैनपुर में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में आवश्यक व्यवस्थाएं, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, केम्प में रजिस्ट्रेशन, आम जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। शिविर में पहुंचे नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने को कहा। उन्होंने शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभ एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजित शिविरों की मॉनिटरिंग करने के लिए सेक्टर ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। जिससे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का लाभ अधिक से अधिक हितग्राही व नागरिक उठा सकें। इस अवसर पर जिला, जनपद और स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं