नगर पालिका ने स्कूल की छात्राओं को टीचिंग ग्राउंड का कराया भ्रमण
- नगर पालिका ने स्कूल की छात्राओं को टीचिंग ग्राउंड का कराया भ्रमण
- शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं को नगर पालिका द्वारा निर्मित टीचिंग ग्राउंड(अपशिष्ट संस्करण केंद्र) का कराया भ्रमण
- अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के द्वारा दिलाई गई स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
नैनपुर - 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर"स्वच्छता ही सेवा" राष्ट्रव्यापी अभियान दो अक्तूबर तक पूरे देश में चलाया जा रहा है । उसी कड़ी मे नैनपुर नगर पालिका के द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं को नगर पालिका द्वारा निर्मित टीचिंग ग्राउंड(अपशिष्ट संस्करण केंद्र) का नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के साथ भ्रमण कराया गया। जिसमे लगभग 60 छात्राएं शामिल हुई ।टीचिंग ग्राउंड के अंदर किस प्रकार से गिला कचरा ,सुखा कचरा को अलग अलग कर कैसे खाद बनाया जाता ।और उस कचरे के अपशिष्ट को फिर जबलपुर भेजा जाता हे की जानकारी छात्राओं को दी गई। इसी प्रकार टैंक से मामला निकाल कर उसे टैंक में डालकर कैसे सुखाया जाता हे और उसकी खाद बनाई जाती है के बारे में विस्तृत जानकारी अभिलाष श्रीवास,राम गोहिया,नरेश करोसिया ,स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर सत्येन्द्र तिवारी के द्वारा दो गई ।इस भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्राओं ,स्कूल टीचर और नगर पालिका कर्मचारियों को नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के द्वारा दिलाई गई स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं