A description of my image rashtriya news ब्लॉक खेल अधिकारी के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ब्लॉक खेल अधिकारी के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन




  • ब्लॉक खेल अधिकारी के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिकेट  प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  • नैनपुर  के 14 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत की

  • 15 खिलाड़ियों का  संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 



 नैनपुर - नैनपुर मे ब्लॉक खेल अधिकारी के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिकेट  प्रतियोगिता का आयोजन भारत ज्योति स्कूल में किया गया जिसमे मोंट फोर्ट स्कूल , ब्रेन चाइल्ड स्कूल , निर्मला स्कूल ,भारत ज्योति मंडला , ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर , और भारत ज्योति स्कूल नैनपुर  के 14 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत की।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक खेल अधिकारी दहिओज ठाकुर पीटीआई ,  वार्ड पार्षद नितिन ठाकुर , एवं राहुल विश्वकर्मा जी थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि दहीओज ठाकुर एवं नितिन ठाकुर ने सभी से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।  प्रतियोगिता में 14 आयु वर्ग से 15 खिलाड़ियों का  चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो की आगामी 03 अक्टूबर से छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाली संभाग स्तर पर मंडला जिले का प्रतिनिथित्व करेंगी ।प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था प्रमुख रेव. फादर विजय सिंह मरावी , प्राचार्य सिस्टर नवीना, यशवंत राजपूत  एवं संजीव सरयाम , ज्ञान ज्योति स्कूल से मोहित विश्वकर्मा, नायडू सर,   खेल शिक्षक बलवंत राजपूत , अभिषेक श्रीवास, सत्यम बर्मन , अभिषेक यादव एवं समस्त शिक्षक स्टाफ शाला प्रबंधन शालाओं से आये हुए खेल प्रशिक्षकों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।





 कार्यक्रम में रही उनकी उपस्थिति

कार्यक्रम मे ब्लॉक खेल अधिकारी दहिओज ठाकुर पीटीआई ,  वार्ड पार्षद नितिन ठाकुर , एवं राहुल विश्वकर्मा जी थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि दहीओज ठाकुर एवं नितिन ठाकुर संस्था प्रमुख रेव. फादर विजय सिंह मरावी , प्राचार्य सिस्टर नवीना, यशवंत राजपूत  एवं संजीव सरयाम , ज्ञान ज्योति स्कूल से मोहित विश्वकर्मा, नायडू सर,   खेल शिक्षक बलवंत राजपूत , अभिषेक श्रीवास, सत्यम बर्मन , अभिषेक यादव एवं समस्त शिक्षक स्टाफ शाला प्रबंधन मौजूद रहे 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.