तहसीलदार बिछिया दिनेश वरकड़े ने केवलारी में आरोग्यम शिविर का निरीक्षण किया
तहसीलदार बिछिया दिनेश वरकड़े ने केवलारी में आरोग्यम शिविर का निरीक्षण
मंडला - तहसीलदार बिछिया दिनेश वरकड़े ने शनिवार को ग्राम पंचायत केवलारी विकासखंड बिछिया में आयोजित ’’आरोग्यम मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने आरोग्यम मंडला शिविर का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। जिससे आयोजित शिविर का लाभ अधिक से अधिक हितग्राही और नागरिकों को मिल सके। उन्होंने शिविर में आने वाले नागरिकों का पंजीयन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण, लेब जांच, स्वास्थ्य परामर्श सहित आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिससे इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। आयोजित शिविरों की मॉनिटरिंग करने के लिए सेक्टर ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का लाभ अधिक से अधिक हितग्राही व नागरिक उठा सकें। इस अवसर पर जिला जनपद और स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं