A description of my image rashtriya news स्वच्छता ही सेवा अभियान: बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर सेवा सदन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्वच्छता ही सेवा अभियान: बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर सेवा सदन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा अभियान: बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर सेवा सदन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

शासन के निर्देशानुसार, सेवा सदन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विद्यार्थियों ने गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके प्लेटफॉर्म की सफाई की। साथ ही, स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और यात्रियों को इस अभियान में शामिल किया गया। 

इस अवसर पर, स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार ने कहा कि रेलवे हमारा परिवार है और स्वच्छ रेलवे से स्वच्छ भारत की दिशा में योगदान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे स्वयं कचरा न फैलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। 

इस अभियान में सेवा सदन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एम. शकील और NSS कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राजेश काले के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेड रिबन और रेड क्रॉस के सदस्य तथा स्थानीय लोग शामिल हुए। 

सेवा सदन शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेंद्रसिंह ठाकुर, सचिव श्री हसमुख जरीवाला, और मैनेजर श्री मनीष पटेल ने कार्यक्रम की सफलता पर विद्यार्थियों और आयोजकों को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.