A description of my image rashtriya news सुरक्षित आवागमन हेतु सड़कों के गड्ढे में भराव और क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करें - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सुरक्षित आवागमन हेतु सड़कों के गड्ढे में भराव और क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करें

 



  • सुरक्षित आवागमन हेतु सड़कों के गड्ढे में भराव और क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करें

  • छात्रावासों के संचालन में लापरवाही बरतने पर वार्डनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी

  • जिले से मजदूरों का पलायन कराने वाले व्यक्तियों/एजेंटों का डाटाबेस तैयार रखें

  • नर्मदा नदी के घाटों की मरम्मत, रंग-रोगन और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा

  • कलेक्टर  सोमेश मिश्रा  जिला योजना भवन में आयोजित बैठक में दिए निर्देश



 मंडला - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में वर्षा ऋतु के दौरान सड़क मार्ग में हुए गड्ढ़ों को भरने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। जिससे सड़क मार्ग में वाहन और राहगीरों को आवागमन में कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जिले में वर्षा ऋतु के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्गों को भी मरम्मत कराया जाए। सड़क मार्गों की मरम्मत कार्यों की फोटोग्राफी करके प्रतिवेदन भेजा जाए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सोमवार को जिला योजना भवन में आयोजित बैठक में सड़क मार्गों की मरम्मत, छात्रावासों का निरीक्षण, जिले में मजदूरों की पलायन स्थिति और नर्मदा नदी के तटों की साफ-सफाई के लिए बनाए जा रहे विस्तृत कार्ययोजना की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम घुघरी जेपी यादव, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र सिंह घोरमारे, एसडीएम निवास शाहिद खान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उनके कार्य क्षेत्रों में स्थित छात्रावासों का निरीक्षण करें। जिससे छात्रावासों का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान छात्रावास के नायकों से चर्चा करें, उनके भोजन का प्रबंध, बिस्तर की स्थिति, मेस का संचालन, टॉयलेट बाथरूम की स्थिति और छात्रावासों की साफ-सफाई के संबंध में जानकारी लें। उन्होंने कहा कि छात्रावास के वार्डन को छात्रावास में ही रहना होगा, छात्रावास में अनुपस्थित रहने वाले वार्डनों को तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्रावासों के संचालन में लापरवाही बरतने वाले वार्डनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले से पलायन करने वाले मजदूरों का डाटा तैयार करें। जिससे पलायन करने वाले मजदूरों को कहीं बंधक बनाने की स्थिति में उनकी मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि मजदूरों को जिले से बाहर ले जाने वाले व्यक्तियों/एजेंटों के नाम, फोटो और मोबाईल नंबर सहित सूची तैयार करें। जिससे पलायन करने वाले मजदूरों की लोकेशन पता रहे और उनकी सुरक्षा बनी रहे। उक्त सूची सभी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने पास रखें। इस प्रकार से पलायन करने वाले मजदूरों की संपूर्ण जानकारी जनपदों में उपलब्ध रहेगी। 

 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि नर्मदा नदी के घाटों की साफ-सफाई, रंग-रोगन और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों, विभागों, एनजीओ, जन अभियान परिषद, व्यापारी संघ, समाजसेवियों और नागरिकों की सहभागिता की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रारंभ होगा। घाटों की साफ-सफाई के दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। नर्मदा नदी के तटों के किनारे कचरा, पन्नी, कूड़ा-करकट नहीं फेकने की समझाईश दी जाएगी। घाटों में विभागवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नगरपालिका मंडला के वार्डों में भी साफ-सफाई का अभियान प्रारंभ किया जाएगा। चिन्हित स्थानों में कचरा संग्रहण पेटी रखी जाएगी, जिससे कोई भी नागरिक कचरा अन्यत्र न फेकें। उन्होंने कहा कि कचरा संग्रहण के लिए कचरा वाहन गली-गली और घर-घर तक भेजी जाएगी। जिसमें गीला कचरा और सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने की सुविधा होगी।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.